Bigg Boss 19 Contestants : टीवी पर जल्द शुरू होने वाले बिग बॉस 19, प्रीमियर से पहले लीक हुई लिस्ट 

टीवी जगत के मशहूर रियलिटी शो में से एक बिग बॉस जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। सलमान खान इस शो के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे है।

Aug 22, 2025 - 15:18
 0
Bigg Boss 19 Contestants : टीवी पर जल्द शुरू होने वाले बिग बॉस 19, प्रीमियर से पहले लीक हुई लिस्ट 
Bigg Boss 19 Contestants: Bigg Boss 19 will start soon on TV, list leaked before premiere

टीवी जगत के मशहूर रियलिटी शो में से एक बिग बॉस जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। सलमान खान इस शो के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे है। शो में इस बार कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे औरर साथ ही इस बार के कंटेस्टेंट भी कुछ हटके है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, शो शुरू होने से पहले ही नए सीजन के कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। जिससे शो को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

बिग बॉस 19 टेंटेटिव लिस्ट (Bigg Boss 19 Contestants List)

बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस बार शो में टीवी, सोशल मीडिया और यूट्यूब से जुड़े कई फेमस चेहरे नजर आने वाले है। जैसे-: 

  • गौरव खन्ना (टीवी एक्टर)
  • बशीर अली (एक्टर-मॉडल)
  • अशनूर कौर (टीवी एक्ट्रेस)
  • हुनर हाली (टीवी एक्ट्रेस)
  • आवेज दरबार और नगमा मिराजकर (सोशल मीडिया कपल)
  • मृदुल तिवारी / शहबाज (इनमें से कोई एक फाइनल होगा)
  • पायल धरे (Payal Gaming) (गेमिंग यूट्यूबर)
  • शरद मल्होत्रा (अभी कन्फर्म नहीं)
  • शिवेत तोमर
  • शफाक नाज (चोट लगने की वजह से बाहर हो गईं)
  • अनाया बांगर
  • अली काशिफ खान और जीशान कादरी
  • पूजा गौर (संभावित)
  • नेहल चुडासमा (मॉडल)
  • तान्या मित्तल (मोटिवेशनल स्पीकर)
  • इसके अलावा कुछ और नाम जैसे अभिषेक बजाज और अमाल मलिक (म्यूजिक कंपोजर-सिंगर) भी चर्चा में हैं।

इस बार शो में क्या है नया?

इस बार मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स का चुनाव उनके नाम से ज्यादा उनके व्यक्तित्व और स्वभाव के आधार पर किया है। वहीं सलमान खान भी इस सीज़न में एक नए और हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आएंगे। 

वो अब कंटेस्टेंट्स को पहले की तरह डांटते नहीं दिखेंगे बल्कि मजाकिया मूड में दिखेंगे। बिग बॉस 19 के लिए दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है और ये लीक लिस्ट फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा रही है।