रक्षाबंधन पर घर लौट रही अर्चना तिवारी रहस्यमय ढंग से लापता, पुलिस जांच में जुटी

कटनी की रहने वाली और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं।

Aug 11, 2025 - 16:52
 6
रक्षाबंधन पर घर लौट रही अर्चना तिवारी रहस्यमय ढंग से लापता, पुलिस जांच में जुटी
Archana Tiwari who was returning home on Rakshabandhan mysteriously disappeared police started investigation

कटनी की रहने वाली और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। वह रक्षाबंधन पर अपने घर लौटने के लिए 7 अगस्त को इंदौर से निकली थीं, लेकिन कटनी नहीं पहुंचीं।

हॉस्टल से निकलते वक्त बात करती दिखीं

हॉस्टल से निकलते वक्त अर्चना तिवारी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह ऑरेंज ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। वह अपने झोले और बैग के साथ दिखाई दीं और किसी से फोन पर बात कर रही थीं। उन्होंने हॉस्टल के रजिस्टर पर साइन भी किया।

ट्रेन में सफर, लेकिन कटनी नहीं पहुंचीं

अर्चना इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18233) के एसी कोच B3 की बर्थ नंबर 3 पर सफर कर रही थीं। ट्रेन 8 अगस्त की सुबह जब कटनी साउथ स्टेशन पहुंची, तो वह उसमें मौजूद नहीं थीं।

भोपाल में आखिरी लोकेशन

मोबाइल की कॉल डिटेल्स (CDR) के मुताबिक, उनकी आखिरी लोकेशन 7 अगस्त की रात 10:20 बजे रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) में मिली थी। वहीं, अर्चना की अपनी चाची से आखिरी बार मोबाइल पर बात भी इसी दौरान हुई थी।

बैग उमरिया में मिला, नर्मदापुरम में देखे जाने का दावा

उमरिया में अर्चना का बैग बरामद हुआ है। वहीं एक यात्री ने दावा किया है कि उन्होंने अर्चना को नर्मदापुरम तक ट्रेन में देखा था। इससे पुलिस की जांच भोपाल और नर्मदापुरम तक फैली है।

परिजन कर रहे हैं अपील, इनाम की घोषणा

अर्चना के परिजन लगातार पुलिस से संपर्क में हैं और उन्होंने उसकी जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह के अनुसार, पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। कटनी पुलिस ने कंट्रोल रूम और थाने के नंबर भी साझा किए हैं।

मेधावी छात्रा रही है अर्चना

परिजनों के अनुसार, अर्चना शुरू से पढ़ाई में होनहार रही है। उसने जबलपुर से एलएलएम किया और हाईकोर्ट में तीन साल प्रैक्टिस के बाद सिविल जज बनने की तैयारी के लिए पिछले आठ महीनों से इंदौर में रहकर कोचिंग ले रही थी।

पुलिस की कई टीमें जांच में लगीं

कटनी GRP और स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। जांच की डायरी भोपाल ट्रांसफर की गई है। फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी, कॉल रिकॉर्ड और यात्रियों से मिले इनपुट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।