Indian Air Force - जानिए कैसे बनाएं भारतीय वायु सेना में करियर, कैसे करें तैयारी, कितनी मिलती है सैलरी

देश के लिए काम करना अक्सर युवाओं का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी भारतीय वायु सेना में काम करने का सपना रखते है तो यह खबर आप के लिए है।

Aug 11, 2025 - 16:22
Aug 11, 2025 - 16:28
 3
Indian Air Force - जानिए कैसे बनाएं भारतीय वायु सेना में करियर, कैसे करें तैयारी, कितनी मिलती है सैलरी
Indian Air Force - Know how to make a career in Indian Air Force, how to prepare, how much salary is received

देश के लिए काम करना अक्सर युवाओं का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी भारतीय वायु सेना में काम करने का सपना रखते है तो यह खबर आप के लिए है। भारतीय वायु सेना में सिर्फ सैलरी ही नहीं मिलती बल्कि साहस, सम्मान और देश की सेवा करने का मौका भी मिलता है।

इसी वजह से हर साल लाखों की संख्या में युवा वायु सेना में जाने का सपना देखते है। अगर आप भी एयरफोर्स में जाना चाहते है और 10वीं पास हैं तो भारतीय वायु सेना आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन लाया है जो आपके सपने को पूरा करने में मदद कर सकता है।

हर साल हजारों युवा एयरफोर्स में भर्ती के लिए तैयारी करते हैं। लेकिन बहुत बार सही जानकारी नहीं मिल पाती है। खासकर तब जब आपने अभी-अभी 10वीं पास की हो।

आइये जानते हैं कि एयरफोर्स (Air Force) में करियर बनाने के लिए 10वीं के बाद कैसी तैयारी करें और इसमें कितनी सैलरी मिलती है।

क्या 10वीं के बाद डायरेक्ट कर सकते है एयरफोर्स जॉइन?

भारतीय वायु सेना में 10वीं के बाद ऑफिसर रैंक में भर्ती का कोई ऑप्शन नहीं है। Air Force में शामिल होने के युक्ति को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। जिसमें फिजिक्स और मैथ्स जैसे विषयों शामिल होने चाहिए। छात्र 10वीं के बाद NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की तैयारी शुरू कर सकते हैं ताकि वे 12वीं के बाद परीक्षा देकर Air Force में अफसर बन सकें।

 Air Force के लिए 10वीं के बाद कैसे करें तैयारी ?

10वीं के बाद इन प्रकार से कर सकते है

1. एनडीए (NDA) के लिए तैयारी शुरू करें

छात्र एनडीए के जरिए वायुसेना में शामिल होने का सपना पूरा कर सकते है। इसमें मैथ्स, फिजिक्स, इंग्लिश और जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी पकड़ होनी चाहिए। एनडीए की परीक्षा भी UPSC की परीक्षा की तरह साल में दो बार कराई जाती है।

2. एनडीए फाउंडेशन कोर्स जॉइन करें

छात्र NDA फाउंडेशन कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं जो कि 11वीं-12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ NDA परीक्षा की भी तैयारी कराता है। यह कोर्स आपको मेंटली, फिजिकली और एकेडमिक तौर पर NDA परीक्षा के लिए तैयार करता है।

3. फिटनेस पर दें ध्यान

वायुसेना (Air Force) में करियर बनाने के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा से काम नहीं चलता इसके साथ-साथ फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान देना होता है। हर रोज रनिंग, पुशअप्स, पुलअप्स और कई अन्य एक्सरसाइज करके आप फिजिकल रूप से फिट बन सकते हैं।

भारतीय वायु सेना(Indian Air Force) में कितनी है सैलरी?

जब एनडीए के जरिए ट्रेनिंग पूरी करके ऑफिसर बनते हैं तो आपकी मंथली सैलरी लगभग 56,100 से 2,50,000 तक हो सकती है। वहीं रैंक और एक्सपिरियंस के हिसाब से सैलरी अलग-अलग होती है। भारतीय वायु सेना में अधिकारियों को उनकी रैंक के मुताबिक सैलरी दी जाती है।

सैलरी के साथ-साथ मिलती है कई सुविधाएं

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में ऑफिसर बनने पर अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं। इसमें सैलरी का स्ट्रक्चर 7वें वेतन आयोग के अनुसार तय किया गया है जैसे

फ्लाइंग ऑफिसर

यह शुरुआती अधिकारी की रैंक होता है।

बेसिक सैलरी: ₹56,100 से ₹1,77,500 तक।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट

कुछ साल की सर्विस के बाद यह रैंक मिलता है।

बेसिक सैलरी: ₹61,300 से ₹1,93,900 तक।

स्क्वाड्रन लीडर

यह एक सीनियर पद होता है।

बेसिक सैलरी: ₹69,400 से ₹2,07,200 तक।

विंग कमांडर

अनुभव और सेवा के आधार पर यह रैंक दी जाती है।

बेसिक सैलरी: ₹1,21,200 से ₹2,12,400 तक।

ग्रुप कैप्टन

यह एक ऊँची अधिकारी रैंक होती है।

बेसिक सैलरी: ₹1,30,600 से ₹2,15,900 तक।

एयर मार्शल

यह एक बहुत ही उच्च पद होता है।

बेसिक सैलरी: ₹1,82,200 से ₹2,24,100 तक।

अन्य सुविधाएं

सिर्फ सैलरी ही नहीं, एयर फोर्स में कई फायदे और सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे

  • घर (सरकारी आवास)
  • मेडिकल सुविधा (परिवार सहित)
  • ट्रैवल एलाउंस
  • बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद
  • कैंटीन सुविधा
  • पेंशन और ग्रेच्युटी
  • यह जॉब न सिर्फ एक अच्छी इनकम देती है, बल्कि देश सेवा का गर्व भी मिलता है।