रतलाम में RISE-2025 कार्यक्रम से पहले सीएम के काफिले की गाड़ियां बंद, डीजल में मिला पानी

शुक्रवार को रतलाम में आयोजित होने वाले RISE-2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की भागीदारी सुनिश्चित है। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई थीं, लेकिन उनके आगमन से पूर्व एक बड़ी चूक सामने आ गई।

Jun 27, 2025 - 14:59
 18
रतलाम में RISE-2025 कार्यक्रम से पहले सीएम के काफिले की गाड़ियां बंद, डीजल में मिला पानी
Vehicles of CM's convoy stopped before RISE 2025 program in Ratlam water mixed in diesel

शुक्रवार को रतलाम में आयोजित होने वाले RISE-2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की भागीदारी सुनिश्चित है। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई थीं, लेकिन उनके आगमन से पूर्व एक बड़ी चूक सामने आ गई। उनके काफिले की गाड़ियाँ, जिनमें ताज़ा डीजल डलवाया गया था, कुछ ही दूरी चलने के बाद अचानक बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिला हुआ था, जिससे हड़कंप मच गया और प्रशासन हरकत में आ गया।

19 इनोवा कारों में भरवाया गया था डीजल

मुख्यमंत्री का काफिला इंदौर से रतलाम के लिए रवाना हुआ था, जिसमें 19 इनोवा गाड़ियाँ शामिल थीं। गुरुवार रात सभी गाड़ियाँ डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर रुकीं और वहीं से डीजल भरवाया गया। डीजल भरने के बाद गाड़ियाँ थोड़ी दूर चलकर एक-एक कर बंद होने लगीं।

सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल

गाड़ियाँ बंद होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई गाड़ियों को धक्का देकर सड़क के किनारे खड़ा किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। जब डीजल टैंकों की जांच की गई, तो पता चला कि 20 लीटर में से लगभग 10 लीटर पानी था। सभी गाड़ियों में यही स्थिति देखने को मिली।

एक ट्रक भी हुआ खराब

उसी पेट्रोल पंप से एक ट्रक में करीब 200 लीटर डीजल भरवाया गया था, लेकिन वह भी थोड़ी दूरी पर जाकर बंद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने आशंका जताई कि बारिश के कारण डीजल टैंक में पानी घुस गया होगा।

रात भर चली कार्रवाई, पंप सील

रात करीब एक बजे तक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तुरंत संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। मुख्यमंत्री के काफिले के लिए इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियाँ मंगवाई गईं ताकि वे कार्यक्रम में समय पर शामिल हो सकें।