छिंदवाड़ा में किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाला व्यापारी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में किसानों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाला मक्का व्यापारी हिमांशु साहू को चौरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Jul 11, 2025 - 16:49
 22
छिंदवाड़ा में किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाला व्यापारी गिरफ्तार
Trader arrested for cheating farmers of crores in Chhindwara
 
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में किसानों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाला मक्का व्यापारी हिमांशु साहू को चौरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसानों का आरोप है कि हिमांशु साहू ने उनसे मक्का खरीद कर लगभग 3 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया और पैसे न देने पड़े इसके लिए फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश की और वह छिंदवाड़ा में गिरफ्तार किया गया। 
 

पुलिस की सटीक कार्रवाई

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी भारती जाट के निर्देशन में अंजाम दिया गया। चौरई पुलिस ने तकनीकी जांच और सतत निगरानी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

 

गोदाम से जब्त हुई भारी मात्रा में मक्का

पुलिस ने आरोपी हिमांशु साहू की निशानदेही पर कंडीपार स्थित दादा गुरु वेयरहाऊस से 4276.840 मीट्रिक टन मक्का बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ 40 लाख रुपए है। पुलिस ने इस पूरी फसल को फ्रीज कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों को भविष्य में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

 

ऐसे बिछाया जाल 

पुलिस ने बताया कि हिमांशु साहू ने किसानों के साथ ठगी की और फरार हो गया। लंबे समय से फरार हिमांशु दूसरी जगह पर अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। पुलिस ने लगातार उसकी निगरानी की और उसे धर दबोचा। हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने योजना बनाई और फिर उसे गिरफ्तार किया। 
 

इन धाराओं में मामला दर्ज

थाना चौरई में दर्ज FIR क्रमांक 502/25 के तहत BNS की धारा 318(4), 318(3), 316(5), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जांच अभी जारी है और पुलिस घोटाले के अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
 
किसानों में असंतोष
लंबे समय से भुगतान न मिलने के कारण किसानों में असंतोष व्याप्त है। पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें राहत की उम्मीद है, लेकिन अंतिम न्याय मिलने तक वे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।