सोनम नहीं चाहती थी राजा से शादी करना, पिता की जिद का परिणाम राजा की हत्या 

राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस इंदौर पहुंची है और सोनम के पड़ोसियों और उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है।

Jun 21, 2025 - 16:40
 19
सोनम नहीं चाहती थी राजा से शादी करना, पिता की जिद का परिणाम राजा की हत्या 
Sonam did not want to marry Raja father's stubbornness resulted in Raja's murder


राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस इंदौर पहुंची है और सोनम के पड़ोसियों और उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। इसमें एक बात का खुलासा और हुआ है कि सोनम की शादी से पहले उसके घर में आए दिन झगड़े हो रहे थे। चीखने चिल्लाने की आवाजें पड़ोसियों ने सुनी थीं। इतना ही नहीं यह बात भी सामने आई है कि सोनम ने राजा के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया था। सोनम अपने भाई के साथ बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती थी। फिर भी पिता की जिद थी कि सोनम राजा से शादी करें। फिर सोनम ने यह शादी तो कर ली, लेकिन इन सब में राजा की बेवजह जान ले ली गई। 

पिता की जिद में गई, निर्दोष की जान 


राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम के पिता देवी सिंह की भी गल्ती सामने आ रही है। यदि सोनम के पिता ने अपनी मर्जी से शादी कराने की जिद न की होती, तो किसी निर्दोष की जान नहीं जाती। सोनम की मां को भी थी जानकारी। सोनम की मां जानती थी कि सोनम यह शादी नहीं करना चाहती हैं। फिर भी उन्होंने कहा कि पापा नहीं मानेंगे। वो राजा से ही शादी कराएंगे। 

 पड़ोसियों ने बताई सच्चाई


पुलिस ने जब सोनम के पड़ोसियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शादी तय होने के बाद ही सोनम के घर में अक्सर झगड़े की आवाज आती थीं। चीखने-चिल्लाने की आवाज आती थी। एक पड़ोसी ने कहा कि सोनम राजा से शादी के लिए तैयार नहीं थी। रिश्ता तय होने के बाद से सोनम का व्यवहार बदल गया था। वो खुश नहीं थी इस रिश्ते से।

पिता ने सोनम की बात को किया नजरअंदाज 


सूत्रों के अनुसार सोनम ने कहा था कि वह अपने भाई गोविंद के साथ बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती है। इन सब के बावजूद सोनम के पिता ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर कुंडली मिलते थे शादी तय कर ली और राजा के परिवार को भी शादी के लिए हां कह दिया।