प्रयागराज कुंभ में माला बेचकर चर्चा में आई मोनालिसा अब बनीं अभिनेत्री, पिछोर में हुआ जोरदार स्वागत

प्रयागराज कुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। बुधवार शाम वह पहली बार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

Jul 17, 2025 - 12:54
 18
प्रयागराज कुंभ में माला बेचकर चर्चा में आई मोनालिसा अब बनीं अभिनेत्री, पिछोर में हुआ जोरदार स्वागत
Prayagraj Kumbh Monalisa has now become an actress got a warm welcome in Pichor

प्रयागराज कुंभ में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। बुधवार शाम वह पहली बार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा।

रेस्ट हाउस के बाहर लगा मेला

करीब 5:30 बजे मोनालिसा जैसे ही पिछोर के रेस्ट हाउस पहुंचीं, सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंच गए। रेस्ट हाउस के बाहर माहौल किसी मेले जैसा हो गया। मोनालिसा ने करीब डेढ़ घंटे वहां बिताए और फिर इटावा के लिए रवाना हो गईं।

प्रीतम लोधी के समर्थकों ने की खबर वायरल

स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मोनालिसा की मौजूदगी की जानकारी तेजी से फैलाई, जिससे लोगों की भीड़ और बढ़ गई। भीड़ को संभालने के लिए पिछोर पुलिस को स्थिति में दखल देना पड़ा।

फिल्मी संपर्क के चलते पिछोर आईं

सूत्रों के अनुसार मोनालिसा का संपर्क फिल्मी जगत से जुड़े महेंद्र लोधी से है, जो फिल्म निर्माण से जुड़े हैं। उन्हीं के आमंत्रण पर मोनालिसा पिछोर आईं थीं। बताया जा रहा है कि वह इंदौर के महेश्वर से होते हुए शिवपुरी पहुंची थीं। हालांकि विधायक प्रीतम लोधी स्वयं पिछोर में नहीं थे, लेकिन उन्होंने फोन पर मोनालिसा से बातचीत की।

फिल्म ‘मणिपुर डायरी’ की शूटिंग के लिए रवाना

पिछोर से मोनालिसा उत्तर प्रदेश के इटावा रवाना हुईं, जहां वह अपनी आने वाली फिल्म मणिपुर डायरी की शूटिंग करेंगी। इस फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा हैं, जो हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। पिछोर में मोनालिसा की अचानक मौजूदगी से माहौल बेहद उत्साहित रहा।