गुजरात: वडोदरा जिले में ढहा पुल, 10 की मौत, कईयों का रेस्क्यू
गुजरात के वडोदरा जिले में पुल हादसे की खबर सामने आई है। पादरा तालुका में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले एक पुल का हिस्सा बुधवार सुबह 8 बजे के करीब अचानक ढह गया।

मोरबी पुल हादसे की दिलाई याद
तीन साल पहले गुजरात में हुए मोरबी पुल ने सभी को हैरान कर दिया था। इस हादसे में 135 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। अभी भी इस हादसे के बारे में सुनकर लोग डर जाते है। ऐसे में गुजरात में एक और पुल हादसे ने इसकी यादें एक बार फिर ताजा कर दी है।
गुजरात के वडोदरा जिले में पुल हादसे की खबर सामने आई है। पादरा तालुका में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले एक पुल का हिस्सा बुधवार सुबह 8 बजे के करीब अचानक ढह गया। जिससे कई वाहन नदी में गिर गए। 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है और कई लोगों को बचा लिया गया है। जिस वक़्त पुल का हिस्सा नदी में गिरा उस वक्त पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थीं।
सोशल मीडिया पर महिसागर नदी पर बने इस पुल के टूटने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल के टूटते ही ट्रक समेत वहा मौजूद बाकी वाहन नदी में गिर गए जबकि एक ट्रैंकर ट्रक पानी में समाने से बाल-बाल बचा।
नदी में गिरी एक मां अपने बेटे और पति को बचाने की गुहार लगा रही है!
मोदी जी के गुजरात में ब्रिज गिर गया, कई गाड़ियां नदी में बह गई, कई लोगों की जान चली गई!#bridgecollapse pic.twitter.com/Vi1ZZn93gT — Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) July 9, 2025
लंबे समय से जर्जर हालत में था पुल-
मिली जानकारी के अनुसार यह पुल काफी समय से जर्जर हालत में था। हादसे की वजह प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। घटनास्थल पर वडोदरा प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। पुल पर फंसे एक टैंकर को गिरने से रोकने के प्रयास किया जा रहा हैं। वडोदरा की टीम, पुलिस और एनडीआरएफ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का बयान-
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंभीरा पुल हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया और मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक स्पैन ढहने से यह दुखद घटना घटी है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और बताया कि उन्होंने वडोदरा कलेक्टर से बातचीत कर घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
????Breaking News ????
Gambhira Bridge connecting Vadodara and Anand broke in the middle
Several vehicles likely fell into the Mahisagar river, 2 dead and rescue operation underway for the rest
Gujarat Model ???? pic.twitter.com/7OCUOZZS0X #bridgecollapsepic.twitter.com/gmUdY3chXM — ????Che_Krishna????????????❤️ (@CheKrishnaCk_) July 9, 2025