स्कूल में बच्चे चावल धोते नजर आए, सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल का वीडियो हुआ वायरल 

मैहर के अमरपाटन विकासखंड के भोगम पपरा गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक सेटेलाइट विद्यालय से सामने आया है। जहां पर बच्चों से शिक्षा के नाम पर मिड डे मील तैयार कराया जा रहा है।

Jun 19, 2025 - 17:52
 20
स्कूल में बच्चे चावल धोते नजर आए, सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूल का वीडियो हुआ वायरल 
Children were seen washing rice in school video of government school went viral on social media


स्कूल में बच्चे शिक्षा लेने के लिए जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने एक बार फिर शासकीय स्कूलों पर सवाल खड़ा कर दिया है। आखिर क्यों यहां पर बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती। हर बार शासकीय स्कूलों की अलग-अलग तस्वीरें उसकी साख पर प्रश्नचिन्ह लगा देती हैं। इस बार भी ऐसा ही एक मामला मैहर के अमरपाटन विकासखंड के भोगम पपरा गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक सेटेलाइट विद्यालय से सामने आया है। जहां पर बच्चों से शिक्षा के नाम पर मिड डे मील तैयार कराया जा रहा है। कुछ छात्राएं चावल धो रही हैं, तो कुछ प्याज काट रही हैं। मोटी सैलरी लेने वाले शिक्षक यहां पर अपनी काबिलियत ही नहीं दिखाना चाहते हैं। 

वायरल वीडियो ने खोल दी स्कूल की पोल 


घर में भी जब पढ़ाई और काम की बात आती है तो अभिभावक पढ़ाई को ही तवज्जों देते हैं, लेकिन यहां पर शिक्षा हासिल करने आने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल की साफ-सफाई से लेकर मिड डे मील की किचन तक की जिम्मेदारी नौनिहालों के हाथों में दे दी गई है। वायरल वीडियो से स्कूल की पोल खोल गई। जहां पर बच्चे लहसुन छील रहे हैं, प्याज काट रहे हैं और चावल को धोकर भोजन तैयार कर रहे हैं। इस पूरे वीडियो में बच्चों की शिक्षा को दरकिनार कर दिया गया है। 

शिक्षा अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन


अमरपाटन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रणेश त्रिपाठी के अनुसार वीडियो के संज्ञान में आते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वीडियो के संबंध में जब स्कूल के प्राचार्य से पूछताछ की गई है। जनशिक्षक से बात करके उन्हें स्कूल भेजा गया है। इसकी जांच की जाएगी।