Arjun Tendulkar and Sania Chandhok :  सचिन के लाड़ले ने की सगाई, जानिए कौन है सचिन की होने वाली बहु सानिया

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों क्रिकेट के बजाए अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है।

Aug 14, 2025 - 15:46
 1
Arjun Tendulkar and Sania Chandhok :  सचिन के लाड़ले ने की सगाई, जानिए कौन है सचिन की होने वाली बहु सानिया
Arjun Tendulkar and Sania Chandhok: Sachin's son got engaged, know who is Sachin's future daughter-in-law Sania

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों क्रिकेट के बजाए अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में है। अर्जुन ने मुंबई में एक निजी समारोह में सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। जैसे ही यह खबर सामने आई सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। हर कोई अर्जुन की मंगेतर सानिया के बारे में जानना चाहता है, आखिर वे है कौन, वे करती क्या है ।

कौन है सानिया चंडोक (Who is Saaniya Chandhok )

सानिया चंडोक प्रोफेशन से एक बिजनेसवुमन हैं। वे पालतू जानवरों की देखभाल के क्षेत्र में काम करती हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। सानिया ने पढ़ाई के बाद एक पेट और स्पा स्टोर खोला जिसका नाम Mr. Paws Pet Spa & Store LLP है।  

यह स्टोर मुंबई में है जो की एक लग्जरी पेट स्पा और स्टोर है। यहां कुत्तों और बिल्लियों के लिए खास ट्रीटमेंट और ग्रूमिंग की सुविधाएं मिलती हैं। 

यह भारत का पहला स्पा सेंटर है जो कोरियन और जापानी स्टाइल की थेरेपी देता है। सानिया इस कंपनी की डायरेक्टर हैं और इसकी सालाना कमाई करीब 90 लाख रुपये है। उन्होंने वर्ल्डवाइड वेटेनरी सर्विस (WVS) का एबीसी प्रोग्राम भी पूरा किया है जिससे वह टेक्नीशियन के रूप में सर्टिफाइड हैं।

सानिया का फैमिली बैकग्राउंड

सानिया एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादा रवि घई ग्रेविस ग्रुप के हेड हैं। वे फूड और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है। यह ग्रुप ब्रुकलिन क्रीमरी, बास्किन-रॉबिंस इंडिया और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल जैसे ब्रांड्स से जुड़ा हुआ है। रवि घई ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की और भारत लौटकर पारिवारिक बिजनेस संभाला। 

ग्रेविस ग्रुप ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है। हालांकि सानिया के पिता गौरव घई और उनके दादा रवि घई के बीच पारिवारिक मतभेद हैं और उनके रिश्ते अच्छे नहीं है।

कौन है अर्जुन तेंदुलकर(who is Arjun Tendulkar)

वहीं अर्जुन तेंदुलकर एक क्रिकेटर है और फ़िलहाल उनका क्रिकेट करियर संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने मुंबई से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में गोवा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया। अर्जुन आईपीएल में भी खेल चुके हैं लेकिन उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले और अधिकतर समय वह बेंच पर ही रहते हैं।

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

सानिया और अर्जुन की मुलाकात उनकी बहन सारा तेंदुलकर के जरिए हुई थी। सारा और सानिया की दोस्ती काफी पुरानी है और यही दोस्ती अर्जुन और सानिया के रिश्ते की शुरुआत बनी। अब सारा अपनी सबसे करीबी दोस्त को अपनी भाभी बना रही हैं।