UMPIRE Kumar Dharmasena: अंपायर ने फील्ड पर किये इशारे, क्या हो रही थी इंग्लैंड की मदद?, मचा बवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का पहला दिन था और उसी दिन एक बड़ा बवाल मच गया।

UMPIRE Kumar Dharmasena: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का पहला दिन था और उसी दिन एक बड़ा बवाल मच गया। जानकारी के मुताबिक यह सब मैच के दौरान हुआ जहां मैदान पर अंपायर कुछ इशारे (UMPIRE Kumar Dharmasena Controversy) करते हुए दिखाई दिए। अंपायर की इस हरकत (UMPIRE Kumar Dharmasena) की कड़ी निंदा हो रही है।
क्या है पूरा मामला
मैच के दौरान भारत की पारी चल रही थी, 13वें ओवर के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग अपनी दूसरी बॉल साई सुदर्शन को डाल रहे थे। यह एक य़ॉर्कर बॉल थी और बॉल जाकर सीधे उनके पैड पर लगी।
बॉल पैड पर लगने के बाद बॉलर ने LBW की अपील की, लेकिन फील्ड पर मौजूद अंपायर कुमार धर्मसेना(UMPIRE Kumar Dharmasena) ने अपील ठुकरा दी। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन उसके बाद अंपायर ने उंगलियों से इशारा (UMPIRE Kumar Dharmasena Controversy) करते हुए बताया कि बॉल पहले बैट से लगी थी।
अंपायर के इसी इशारे के चलते इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रिव्यु लेने का फैसला छोड़ दिया। इसी घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अंपायर के इसी इशारे के चलते इंग्लैंड ने DRS नहीं लिया जिसके चलते उनका एक रिव्यु बच गया।
Experts react as #KumarDharmasena makes a lightning-quick LBW call on #SaiSudharsan ⚡
Did he judge it too quickly or just perfectly? ????#ENGvIND ???? 5th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar ???? https://t.co/04PYjgM7su pic.twitter.com/LJuKFV5Own — Star Sports (@StarSportsIndia) July 31, 2025
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर का बयान
वही दूसरी तरफ पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर का भी इस मामले पर बयान सामने आया है। उनका कहना है कि DRS के ज़माने में अंपायर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
उन्होंने आगे कहां कि अंपायरों कि यह आदत आसानी से नहीं जाती है। यह उनका स्वाभाव है। जब भी कोई अपील होती है तो आप उसे कहने की कोशिश करते है।
जब धर्मसेना ने अपना अंपायरिंग करियर शुरू किया था उस वक़्त डीआरएस नहीं था। लेकिन अब आपको अपने दिमाग में क्या चल रहा है, इसका संकेत देने की कोई ज़रूरत नहीं है। वरना गेंदबाज़ और गेंदबाज़ी करने वाली टीम को अंपायर के दिमाग़ में क्या चल रहा है, इसका अंदाज़ा हो जाता है। अंपायर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
कैसा रहा पहले मैच का हाल
एटकिंसन ने 31 रन पर दो विकेट लिए वही टंग ने 47 रन पर दो विकेट अपने नाम किये। इन दोनों की गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। ऐसी हालात में इन गेंदबाजों के सामने नायर के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर तक फील्ड पर नहीं टिक सका। भारत ने 153 रन पर छह विकेट गवाए। वहीं बारिश के चलते पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया।
यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार